यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र का पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचा, सीएम बोम्‍मई ने दी श्रद्धाजंलि 

  • 2:09
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2022
यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए एक भारतीय छात्र का पार्थिव शरीर बेंगलुरु लाया गया है. मेडिकल के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर 21 साल के थे. परिवार ने कहा है कि वे उनके शरीर को कर्नाटक के एक मेडिकल कॉलेज को दान कर देंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एमबीबीएस छात्र को श्रद्धांजलि दी. (Video Credit: ANI)