AK-47 से लदी बोट महाराष्ट्र के समुद्रतट पर मिली, जांच जारी
प्रकाशित: अगस्त 18, 2022 03:26 PM IST | अवधि: 6:10
Share
महाराष्ट्र के हरी हरेश्वर समुद्री तट पर एक विदेशी नाव के बहकर आने की खबर है. खास बात यह है कि महाराष्ट्र के रायगढ़ तट से मिले इस संदिग्ध नाव में तीन एके-47 राइफल और गोलियां थी. लेकिन इस जहाज में कोई शख्स सवार नहीं था.