मुंबई की सड़कों पर गड्ढों की समस्या को लेकर बीएमसी की नींद अब जाकर खुली है और इन्हें दुरुस्त करने के लिए 400 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट देने का फैसला किया गया है। दरअसल सड़कों की हालत को लेकर बीएमसी विपक्ष के निशाने पर रही है, इसलिए विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले बीएमसी बड़े कॉन्ट्रैक्ट मंजूर कर रही है।