कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने एनडीटीवी को बताया कि हमने जो रिट पिटीशन दायर की थी वो काफी जल्दबाजी में की थी. हमने बुनियादी मुद्दों पर रिट पिटीशन दायर की थी. अदालत ने अभी समय दिया है तो बाकी तथ्य भी जल्द से जल्द अदालत के सामने रख दिए जाएंगे. अदालत ने भी अपने आदेश में कहा है कि बीएमसी ने दुर्भावना से ये कार्रवाई की है.