Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलवामा के गुनहगार आतंकियों की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिला देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ये बात गुरुवार को कही और शुक्रवार को ये बात सच साबित हुई। आतंकियों की जमीन को मिट्टी में मिलाने की पहली किस्त आ गई है। एक तरफ अनंतनाग में आदिल नाम के आतंकवादी का घर मिट्टी में मिल गया, जिसका नाम पहलगाम में गोलियां चलाने वाले आतंकियों में आ रहा है। तो वही दूसरी तरफ पीछे से साजिश को अंजाम देने वाले त्राल के आसिफ शेख का घर भी उसके घर में ही रखे बारूद से उड़ गया। आसिफ हो या आदिल, इनकी भूमिका पर हमारे सहयोगी मुकेश सिंह सेंगर की ये खास रिपोर्ट देखिए कि कैसे उनके परिजन और पड़ोसी ही उनके आतंकवादी होने की गवाही दे रहे हैं।