रणनीति : सलमान खान को 5 साल की जेल

  • 31:57
  • प्रकाशित: अप्रैल 05, 2018
सलमान खान आज के दौर के शायद सबसे बड़े फिल्म स्टार हैं, लेकिन वो बॉलीवुड के ऐसे चहते अभिनेता हैं जो हमेशा विवादों के बीच रहे. संरक्षित जानवरों के शिकार से लेकर हिट और रन मामलास जिसमें आखिरकार वो बरी हुए. सलमान खान खुशकिस्मत रहे हैं कि इतने सारे मामलों और विवादों के बावजूद वो बचते रहे, स्टारडम बनाए रखा, बॉलीवुड के चहते सलमान भाई भी, लेकिन आज काले हिरण के शिकार में 5 साल की सजा हो ही गई, मामला 1998 का है. सलमान अपनी फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग जोधपुर के आस पास कर रहे थे. उसी साल बिश्नोई समाज ने सलमान खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया और दस मिनट बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जमानत मिली और तब से ये मामला चल रहा है, लेकिन क्या इस मामले ने इसलिए तूल पकड़ा, क्योंकी इसमें देश का बड़ा हीरो शामिल था या फिर काला हिरण इतना अहम है.

संबंधित वीडियो