झारखंड में बीजेपी को लोकसभा चुनावों में 40.71% वोट मिले थे, जबकि इस बार विधानसभा चुनावों में 31.3% वोट मिले। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को लोकसभा चुनावों में 9.42% वोट मिले थे, जबकि विधानसभा चुनावों में 20.5% वोट मिले। करीब-करीब यही ट्रैंड जम्मू-कश्मीर के चुनावों में भी देखने को मिला है। लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 32.65% वोट मिले थे, जो विधानसभा चुनावों में घटकर 23% रह गया, जबकि क्षेत्रीय दल पीडीपी को लोकसभा चुनावों में 20.72 % वोट मिले थे, जो विधानसभा चुनावों में बढ़कर 22.7% हो गया।