चुनाव आयोग में जमा किए गए राजनीतिक पार्टियों के आयकर रिटर्न पेपर बताते हैं कि आर्थिक लिहाज से चुनाव कतई बराबरी का खेल नहीं रह गया है. जितना बीजेपी का एक दिन का खर्च है उतनी सीपीआई की साल भर की कमाई है. राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों को मिले कुल चंदे का दो तिहाई सिर्फ़ बीजेपी को मिला है और उसकी आमदनी में 80 फीसदी से अधिक का इज़ाफ़ा हुआ है. जबकि दूसरी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की आमदनी में 14 फीसदी की गिरावट आई है.