12 मई को जिन लोकसभा क्षेत्रों में वोट पड़ने हैं उनके लिए नामांकन भरने की आखरी तारीख मंगलवार यानी 23 अप्रैल है. ऐसे में बीजेपी ने अपने कुछ प्रत्याशियों की लिस्ट रविवार की रात जारी की. इस लिस्ट में कुछ दिलचस्प बातें सामने आई हैं. इंदौर की सीट पर बीजेपी ने शंकर लालवानी को टिकट दिया है. दरअसल इस सीट पर सुमित्रा महाजन के चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद अटकलें थी कि महाजन और कैलाश विजयवर्गीय के करीबियों के बीच खींचतान है. वहीं दिल्ली की भी कुछ सीटों के प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं. चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, उत्तर-पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है. वहीं पंजाब के अमृतसर से मौजूदा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के घोसी से हरिनारायण राजभर को टिकट दिया गया है.
Advertisement
Advertisement