कांग्रेस ने 20 फीसदी गरीब लोगों के लिए न्यूनतम आय गारंटी का वादा किया है. लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो इस स्कीम को लागू किया जाएगा. लेकिन बीजेपी ने इसे चुनावी हथकंडा बता रही है और कह रही है कि इसे पूरा नहीं किया जा सकता. पहले कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगाती रही है कि ये जुमलों वाली पार्टी है और अब बीजेपी उनसे पूछ रही है कि आप ऐसे वादे कर रहे हैं इसे पूरा कैसे करेंगे. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा है कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन समेत दुनियाभर के कई प्रमुख अर्थशास्त्रियों से चर्चा के बाद इस योजना का ऐलान किया गया.