महाराष्ट्र में आज बीजेपी ने चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन किया. राज्य के करीब एक हजार स्थानों पर यह प्रदर्शन किए गए. बीजेपी का आरोप है कि ओबीसी के लिए आरक्षण बचाने में राज्य की महाअघाड़ी सरकार नाकाम रही है. मुंबई में भी बीजेपी ने कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए. महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण रद्द किए जाने के विरोध में बीजेपी ने पूरे राज्य में प्रदर्शन किया.