आम आदमी पार्टी के तीन साल पूरे होने पर दिल्ली बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने जनता को बरगलाया है.एक भी वादे आज तक पूरे नहीं किए गए. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पानी की बौछार भी की. मनोज तिवारी के मुताबिक़ पानी की बौछार में कई लोगों की आंखों में चोट आई है. मनोज तिवारी ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि केजरीवाल को बचाने के लिए पुलिस ये सब कर रही है.