गठबंधन की चुनौतियां ही हैं जिन्होने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को मुंबई में शिवसेना के अध्यक्ष उद्वव ठाकरे के घर मातोश्री पहुचा दिया है. वे अपने सम्पर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत 2019 की तैयारी के मद्देनजर देशभर में विशिष्ठ लोगों से मिलकर समर्थन जुटा रहे हैं. वे मुंबई में आज माधुरी दीक्षित और रतन टाटा से भी मिले. लेकिन सबकी नजर गठबंधन के साथियों को मनाने के प्रयासों पर भी है. बीजेपी-शिवसेना दोनों के रिश्तों में खटास इतनी बढ़ गई है कि हाल का उपचुनाव भी दोनो ने एक दूसरे के खिलाफ लड़ा. शिवसेना ने हार का जिम्मा बीजेपी पर डाल दिया. आज शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी को खरी-खरी सुनाई गई है.