हैदराबाद में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. यह बैठक दो दिन तक चलेगी. इस बैठक में बीजेपी विधानसभा के आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा करेगी. स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम सबसे मर्यादा और आदर से मिलते हैं. तानाशाह वो हैं जो संविधान की मर्यादा का उल्लंघन करें, आज तानाशाह केसीआर हैं.