रवीश कुमार का प्राइम टाइम: चार-चार हथियार लेकर नाचते दिखे बीजेपी विधायक

  • 6:48
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2019
जब तक समय-समय पर कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन जैसे विधायकों के वीडियो आते रहेंगे, वायरल होते रहेंगे तब तक यकीन रखिए भारत के लोकतंत्र को कुछ नहीं होगा. विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन की भुजाओं का भूगोल बता रहा है कि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हैं. वोट देने वाली जनता की सेवा तो करते ही होंगे. यह वीडियो विधायक के निजी उल्लास का है. वे अपने निजी क्षणों में बंदूक डांस कर रहे हैं. जब दुनाली से मन भरता है तो मुंह में पिस्तौल दबा लेते हैं. काश इनके चार हाथ होते तो ये कम से कम आठ बंदूके उठाकर नृत्य कौशल का प्रदर्शन करते. दो हाथ में बंदूकें हैं एक मुंह में. कम से कम तीन हाथ ही होते तो तीनों बंदूकें सही जगह पर होतीं. बहरहाल यह प्रदर्शन अनुकरणीय है. आप इन्हें फास्ट मोशन और स्लो मोशन दोनों ही मुद्राओंं में नृत्य करते देखिए.

संबंधित वीडियो