एनडीए के सहयोगी दलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. चिराग पासवान की भी एक बार फिर एनडीए में एंट्री हो गई है. चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि चिराग पासवान का एनडीए में मैं विरोध नहीं करूंगा. हालांकि दोनों ही गुटों के रिश्ते अभी भी अच्छे नहीं हैं. वहीं LJP में विवाद पर बोले बीजेपी नेता संजय जायसवाल: एनडीए के नेतृत्व में सब एकजुट हैं, बीजेपी सामूहिकता में विश्वास करती है. एनडीए के नेतृत्व में सब एकजुट हैं.