भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र में 5 सूत्र,1 लक्ष्य,11 संकल्पों का जिक्र किया गया है. इस संकल्प पत्र में अगले पांच साल का रोड मैप जारी किया गया. भाजपा के इन घोषणा पत्र को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकार्पण किया. बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने 'संकल्प पत्र' के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य में 19 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने का संकल्प लिया है. तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे. 1 करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे. स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख नौकरी देंगे. बिहार के 30 लाख लोगों को पक्के मकान देंगे. मछली उत्पादन में बिहार को नंबर 1 बनाएंगे.