2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का रथ रोकने के लिए विपक्षी एकजुटता की बात हो रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी नेताओं पर तंज किया है. उन्होंने कहा, "राजनीतिक दल जिनके अधिकतर नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, उन्होंने पहले भी महागठबंधन बनाने का काम किया था. लेकिन कहीं काम नहीं आए. लोगों ने उनको नकारा है. उनके भ्रष्टाचार के चलते उनकी नीतियों के चलते ना इन का नेता है, ना नीति है, ना नियत है.