सासाराम जिले की सात सीटों में इस बार सबसे ज्यादा सीटें JDU को मिली है. सासाराम में बीजेपी के दो बड़े नेता रामेश्वर चौरसिया और राजेंद्र सिंह के बागी हो जाने से JDU अलग थलग नजर आ रहा है. यहां बीजेपी के स्टार प्रचारक और चार बार के सांसद छेदी पासवान का भतीजा दिनारा से LJP के टिकट पर JDU के ललन पासवान को टक्कर दे रहा है. JDU और BJP के बीच बढ़ती गुटबाजी को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार रात को JDU के राष्ट्रीय महसचिव के साथ देर रात बैठक की. दोनों ने BJP और JDU में समन्वय बनाने निर्देश दिए हैं. इन्ही सब मुद्दों पर बीजेपी के स्टार प्रचारक छेदी पासवान से NDTV ने बात की है.