न्यूज टाइम इंडिया : BJP IT सेल हेड के ट्वीट से बवाल, पहले ही बताया 12 मई को चुनाव

  • 14:55
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2018
हमारे चुनाव आयोग के इतिहास में पहली दफा हुआ कि किसी चुनाव की तारीके लीक हो गई हों. आज चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीक का ऐलान तो किया कि वोट 12 मई को पड़ेगें और गिनती 15 मई को होगी. लेकिन इससे पहले ही ये जानकारी बीजेपी IT Cell के प्रमुख अमित मालवीय ने तारीख ट्वीट कर दे दी. हालांकि जैसे ही इस पर सवाल उठने शुरू हुए उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया. सफाई भी दी, लेकिन तब तक इस पर बवाल हो गया था.

संबंधित वीडियो