NDTV Khabar

पूर्ण बहुमत में बीजेपी सरकार, फिर अविश्वास प्रस्ताव क्यों ला रहा विपक्ष? जानिए वजह

 Share

मणिपुर पर चर्चा (Manipur Issue) की मांग को लेकर संसद में गतिरोध जारी है. इस बीच लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पेश किया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्पीकर ने नियमों के तहत 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद कहा कि विश्वास प्रस्ताव पर बहस का समय गुरुवार को सभी दलों से बातचीत के बाद तय करेंगे. चर्चा इस बात पर भी होगी कि किस दल को कितना समय दिया जाए और कितनी देर चर्चा हो. सूत्रों के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव पर अगले सप्ताह चर्चा शुरू हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) इसका जवाब देंगे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com