Maharashtra Politics: BJP ने Mumbai North Central सीट से 26/11 के वकील Ujjwal Nikam को उतारा, Poonam Mahajan का कटा टिकट

  • 2:52
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2024
Mumbai North Central Seat: मुंबई की उत्तर मध्य सीट से भारतीय जनता पार्टी ने उज्ज्वल निकम को टिकट दिया है. उज्ज्वल निकम 26/11 मामले सहित कई बड़े मामलों के वकील रहे हैं. भाजपा ने पूनम महाजन का टिकट काटकर उज्ज्वल निकम को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर काफी समय से भाजपा मंथन कर रही थी. कांग्रेस ने इस सीट पर वर्षा गायकवाड को टिकट दिया है. 

संबंधित वीडियो