बीजेपी नेताओं का कहना है कि अगले लोक सभा चुनाव के साथ कम से कम ग्यारह राज्यों के चुनाव कराए जा सकते हैं और इसके लिए संविधान में संशोधन करने की जरूरत नहीं होगी. उनके मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जहां इस साल दिसंबर में चुनाव होने हैं, वहां विधानसभा भंग कर कुछ महीनों के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के चुनाव वैसे भी लोक सभा के साथ ही होते हैं, जबकि अगले साल के अंत में होने वाले हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और मिजोरम के चुनाव भी लोक सभा चुनावों के साथ ही कराए जा सकते हैं. बीजेपी नेताओं के मुताबिक ऐसा करने के लिए न तो संविधान में संशोधन करना होगा और न ही विधानसभाओं के कार्यकाल को कम या ज्यादा करना होगा.