सरकार ने केसर बाग वापस लिया, बदले में धौलपुर पैलेस दिया : बीजेपी की सफाई

धौलपुर पैलेस पर बीजेपी ने सफ़ाई दी है। बीजेपी का कहना है कि यह दरअसल, 1949 बनाम 1958 के दस्तावेज़ का मामला है। 1949 में धौलपुर के राजा को केसर बाग़ दिया गया। 1958 में सरकार ने केसर बाग़ वापस ले लिया और बदले में उन्हें धौलपुर सिटी पैलेस दिया गया।

संबंधित वीडियो