ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में भारत की लंबी छलांग पर बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार की सराहना की. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब भारत की रैंकिंग कमजोर थी. 2014 में 142 वें नंबर पर भारत था, अब 77 वें स्थान पर आ गया है. चार साल में 65 रैंक की छलांग भारत ने लगाई है. मगर कांग्रेस इससे खुश नहीं है. यही वजह है कि उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं दी.