कर्नाटक के एडीजीपी हितेंद्र ने पत्र लिखकर अपने मातहत अधिकारियों से पूछा है कि हिंसा से जुडे बारह मामलों में किन आरोपियों के खिलाफ मामला वापस लिया जा सकता है. इस सिलसिले में राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उन्हें पत्र लिखा था, साथ में कुछ विधायकों ने भी. उनका आरोप है कि बीजेपी के दौर में राजनीति के तहत बेकसूरों को फंसाया गया. अब बीजेपी कांग्रेस सरकार की इस पहल पर सवाल उठा रही है.