बिहार में जेल के भीतर मना क्रिमिनल पिंटू का बर्थडे, साथी कैदियों को दी चिकन-मटन की दावत

  • 1:13
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2019
बिहार की सीतामढ़ी जेल के अंदर संतोष झा गैंग के शूटर पिंटू तिवारी का बर्थडे मनाया गया. बाक़ायदा केक काटा गया. गुब्बारे फोड़े गए और चिकन, मटन से लेकर मिठाई तक सब व्यवस्था की गई. बर्थडे में शामिल हुए क़ैदियों ने माफ़िया पिंटू को गिफ़्ट भी दिए. ऐसे में बिहार पुलिस के दावों पर सवाल उठ रहे हैं. इस बात पर शायद ही किसी को शक़ हो कि इतने सारे इंतज़ाम के पीछे जेल प्रशासन की मिलीभगत नहीं थी. बर्थडे ब्वॉय पिंटू तिवारी शिवहर ज़िले का रहने वाला है और हत्या के कई बड़े मामलों का आरोपी है.