गुजरात दंगों में गैंगरेप के बाद बिलक़ीस बानो ने एक लंबी क़ानूनी लड़ाई लड़ी. दोषियों को सज़ा तो पहले ही मिल चुकी है, अब सुप्रीम कोर्ट ने 50 लाख के मुआवज़े का आदेश भी दिया है. ये आगे के लिए बेहद अहम आदेश है. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को आदेश दिया है कि वो बिलक़ीस बानो को दो हफ़्ते के भीतर 50 लाख रुपये का मुआवज़ा दे, उसकी पसंद के इलाक़े में एक घर और सरकारी नौकरी नौकरी दे. तमाम आर्थिक संघर्षों से जूझने के बावजूद बिलक़ीस ये पूरी रकम अपने लिए नहीं रखेंगी. वो अपने जैसे हालात से गुज़री महिलाओं से भी इस मुआवज़े का कुछ हिस्सा बांटना चाहती हैं.