बाइकर्स फॉर गुड ने दिल्ली में स्वच्छता को लेकर बढ़ाई जागरूकता

  • 3:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2020
बाइकर्स फॉर गुड के मोहित आहूजा भी #IndiaAgainstCOVID19 टेलीथॉन कार्यक्रम से जुड़े और अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'हम भारत में एक समुदाय हैं और हम सामाजिक सरोकारों के लिए राइड करते हैं. हम बाइकर समूहों को लेकर के बारे में रूढ़िवादी सोच को बदलना चाहते हैं. जब COVID-19 का प्रकोप शुरू हुआ, तो बहुत सारे लोग हैंडवाशिंग पर चर्चा नहीं कर रहे थे, हमने डेटॉल से समर्थन लिया. लॉकडाउन से ठीक एक दिन पहले, बाइकर्स फॉर गुड से हम में से 15 दिल्ली के विभ‍िन्न इलाकों में गए और सही तरीके से उचित हाथ धोने को लेकर जागरूकता पैदा की.

संबंधित वीडियो