हरियाणा में इंसानियत को शर्मसार करते हुए, नौकरी का लालच देकर एक बिहारी बच्चे को बंधुआ मजदूर बनाया गया। जब चारा मशीन में उसका हाथ कट गया, तो बेरहम मालिक ने मदद करने के बजाय उसे मरने के लिए एक सुनसान सड़क पर फेंक दिया। यह रूह कंपा देने वाली घटना समाज के चेहरे पर एक तमाचा है, जो न्याय की मांग कर रही है।