Bihar Elections 2025: बिहार में मतदाता सूची सत्यापन पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगाने से इनकार किया है...मामले में अब 10 जुलाई को सुनवाई होगी..सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं की कॉपी चुनाव आयोग और अन्य पक्षकारों को सौंपने के निर्देश दिए है...इस मामले पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, शादाब फरासत समेत अन्य वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई की मांग की थी...कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि इससे लाखों लोगों के नाम हटाए जाएंगे, महिलाएं और गरीब लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे...