Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में कदम रखने वाले हैं. क्या वे भविष्य में जेडीयू का नेतृत्व करेंगे. दल के अंदर से ही इस चर्चा को हवा दी गई. एक-दो नेताओं ने मीडिया में बयान देकर बात को आगे बढ़ा दिया. हालाकि जेडीयू के बड़े नेता इसे बेबुनियाद बता रहे हैं..नीतीश कुमार के बेटे निशांत बहुत कम ही किसी कार्यक्रम में नज़र आते हैं..उन्हें कभी राजनीतिक भाषण देते या फिर बयान देते नहीं देखा गया है..हालाकि उनके सियासत में आने के कयास पर अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ़ से खंडन नहीं आया है..