Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के छठे दिन यानी आज सात विभागों का बजट पेश किया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग और खेल विभाग के मंत्री सदन में अपने-अपने विभागों का बजट पेश कर रहे हैं। वहीं सदन में आज स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। 130 सवालों का चयन किया गया है, जिनका जवाब संबंधित विभागों के मंत्री देंगे। लेकिन इस बीच आज बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़के, आरजेडी और जेडीयू के MLC के बीच नोंकझोंक हुई जिसके बाद शिक्षा विभाग के सवाल पर नीतीश कुमार भड़क गए.