Bihar Vidhan Parishad: बिहार में चुनावी साल की राजनीति में खूब गहमागहमी देखी जा रही है. बुधवार को इसका नजारा बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में देखने को मिली. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई. बहस के बीच नीतीश के बयान से नाराज राबड़ी देवी सहित राजद के सभी सदस्य विरोध करते हुए सदन से बाहर निकल गए. सदन से बाहर निकलकर राबड़ी देवी ने राजद के अन्य सदस्यों के साथ हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की. साथ ही बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए.