Bihar Police News: बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है। लेकिन इन आठ वर्षों में लगातार शराबबंदी का मखौल बनाने वाली ख़बरें आती हैं या फिर सिहरा देने वाली त्रासदियों की। ताज़ा मामला मखौल का है। बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधे पर है लेकिन कैमूर के एक दरोगा और दो चौकीदार थाने में ही शराब पार्टी करते पकड़े गए...पूरी घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा एसपी को तत्काल दे दी गई...जिसके बाद थाने पर छापा मार गया...छापे के वक्त सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन और दो चौकीदार रंजीत और अमरेंद्र को गिरफ़्तार किया गया..जांच के दौरान तीनों के शराब पिए हुए होने की पुष्टि हुई है...इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है