बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. जहां इंडस्ट्रियल थाना के सुल्तानपुर गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियां लोग डीजे लेकर जा रहे थे, जो कि काफी ऊंचा था. डीजे हाई टेंशन से टच हो गया और ये दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल हजीपुर में किया जा रहा है.