Bihar: Nalanda University में वृक्ष लगाने के साथ शुरु हुआ नया अध्याय | PM Modi

Bihar: बिहार का प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) नए रूप में फिर से अपने स्वर्णिम इतिहास के नए अध्याय की शुरुआत कर चुका है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए campus का उद्घाटन किया. यहां पहुंचकर PM मोदी ने प्राचीन नालंदा के खंडहर का अवलोकन भी किया. campus में PM मोदी ने एक बोधि वृक्ष लगाया. इस मौके पर 17 देशों के राजदूत यहां मौजूद हैं. विदेश मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोग नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचे हुए हैं. 

संबंधित वीडियो