Vikramshila University Revival: नालंदा के बाद विक्रमशिला विश्वविद्यालय को भी अतीत की धूल से निकाल कर फिर से खड़ा करने की तैयारी जारी है। प्राचीन काल में नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला आदि वे विश्वविद्यालय थे जहां दुनिया भर के छात्र पढ़ने आते थे। बिहार में नालंदा के बाद अब सरकार विक्रमशिला के पुनरुद्धार में लगी है।