बिहार के सारण से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में राज्य के लिए इको टूरिज्म का मामला उठाया. उन्होंने संसद में बोला कि वह बीते तीन साल से बिहार में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के पास भटक रहे हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से मना कर दिया जाता है. रूडी ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वह उन्हें हर बार कोई नया नियम बता दे रहे हैं. एनडीटीवी से बातचीत में राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के लिए बोल रहा था. हर सांसद को हक है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए संसद में आवाज उठा सके.