आज से बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. नीतीश कुमार ने फिर से दावा किया कि बिहार में विकास की दर बहुत ऊंची है. इसके साथ ही नीतीश यहां ये याद दिलाना भी नहीं भूले कि उनसे पहले यहां लोकतांत्रिक परंपराओं का क्या हाल था. नीतीश कुमार का भाषण बताता है कि बिहार में चुनाव के तेवर कैसे हैं.