Bihar Jamui Violence: बिहार के जमुई में बलियाडीह में रविवार को दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद तनाव बना हुआ है. जमुई में इंटरनेट बंद है और हालात को बिगड़ने से रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. बिहार पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 41 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. रविवार को बवाल उस समय हुआ था जब हिंदू संगठन की ओर से किए गए हनुमान चालीसा के पाठ के बाद लोग लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि एक विशेष समुदाय के मोहल्ले से गुजरने के दौरान पथराव हुआ. यह तनाव कैसे पैदा हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है.