बिहार में क़रीब डेढ़ लाख प्रवासी पिछले एक हफ़्ते आ चुके हैं और अगले एक हफ्ते में इनकी संख्या 3 लाख के करीब पहुंच जाएगी. लेकिन मजदूरों की इतनी बड़ी संख्या में वापसी ने राज्य सरकारी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सरकार की चिंता है कि मजदूरों के आने से उनके राज्य में कोरोना मरीजों की तादात भी बढ़ जाएगी. पिछले 4 दिनों में ज्यादातर कोरोना संक्रमित दूसरे राज्यों से लौट कर आए हैं.