Bihar Flood Update: बिहार के कई जिलों में Ganga ने दिखाया रौद्र रूप, नदी के पास वाले इलाकों में अंदर तक भरा पानी, त्राहिमाम की स्थिति

  • 11:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

Bihar Flood Update : गंगा के रौद्र से दानापुर दियारा के लोग सहमे हुए हैं. बड़ी आबादी पानी से घिरी हुई है. ऐसे में उनके सामने संकट खाने पीने का हो गया है. जिनके पास सुविधा है वो पलायन कर जा रहे हैं. लेकिन उनका हाल तो बुरा है. जो दियारा में ही हैं खुद के साथ मवेशी के पेट की चिंता उनके सामने है.

संबंधित वीडियो