Bihar Flood: नेपाल में हो रही भारी बारिश भारत में भी कहर बरपा रही है. इसका असर बिहार में देखने को मिल रहा है. खासकर नेपाल से सटे जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोसी नदी ने रौद्र रूप धारण किया है. कोसी और गंडक नदी के बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई. सीतामढ़ी, दरभंगा, सुपौल, मुजफ्फरपुर समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. घर, खेत खलिहान सब बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. लाखों लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. आपता से निपटने के लिए NDRF और SDRFकी तैनाती की गई है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. इस बीच बिहार सरकार ने एक चेतावनी जारी करते हुए नेपाल से सटे सभी जिलों को अलर्ट पर डाल दिया है. सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई और बांधों और तटबंधों पर निगरानी बढ़ा दी गई. वहीं केंद्र सरकार भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखे हैं.