Bihar Flood: खतरा साढे 16 लाख लोगों पर है...बिहार के 13 जि़ले डूब की कगार पर हैं....छप्पन साल में पहली बार है कि करीब साढे पांच लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी बीरपुर बैराज से छोड़ा जा रहा है...जिससे कोसी नदी खतरे के निशान से ऊपर चली गयी है....कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर ने बिहार सरकार के सामनें बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है.....नेपाल के तराई और पहाड़ों में हो रही लगातार तेज़ बारिश से कोसी का जलस्तर बहुत बढ़ा दिया है...बिहार सरकार नें एक चेतावनी जारी की है और नेपाल से सटे सभी जिलों को अलर्ट पर डाल दिया है। रातों रात सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई और बांधों और तटबंधों पर निगरानी बढ़ा दी गई ।