Bihar Exit Polls 2025: चिराग पासवान बिहार चुनाव में पास या फेल? | NDTV Poll Of Polls | Syed Suhail बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान का दूसरा चरण भी मंगलवार को समाप्त हो गया है. पहले चरण में 65 फीसद से अधिक, तो दूसरे में करीब 70 फीसद मतदान हुआ. बिहार के राजनीतिक इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में वोट इससे पहले कभी नहीं डाले गए. बिहार में मतपेटियों के सील करने के बाद राज्य में हुए मतदान पर आधारित कई एजेंसियों के एग्जिट पोल का नतीजा आ गया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान आयोजित किए गए हैं. इसी दौरान जनता के मूड और संभावित नतीजों को लेकर Peoples Pulse, Metriz, Dainik Bhaskar, Peoples Pluse के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं.