जन सुराज (Jan Suraaj) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है और इसमें शामिल हैं पूर्व आईपीएस अधिकारी (former ips officer ) आर.के. मिश्रा (R.K. Mishra)। उन्हें दरभंगा (Darbhanga) से टिकट मिला है। वर्दी छोड़ने के बाद राजनीति में कदम रखना उनके लिए कैसा रहा? देखिए उनका यह खास इंटरव्यू।