बक्सर (Buxar) विधानसभा सीट से बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जेडीयू से टिकट की आस लगाए हुए थे लेकिन सीट बीजेपी के हाथों में गई और उनकी जगह हवालदार रह चुके परशुराम चतुर्वेदी को टिकट मिला. बक्सर की जनता के बीच इसे लेकर मिलजुली राय है. इलाके के श्रमिक वर्ग के लिए सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है.