Bihar Elections 2025: NDA में Seat Sharing का क्या है गणित? | Chirag Paswan | Election Cafe

  • 36:21
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2025

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है । पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर थे । ये उनका इस साल का सातवां दौरा है । एनडीए में सीट बंटवारे पर भी चर्चा जारी है । माना जा जा रहा है कि बीजेपी जदयू 203 सीटों पर लड़ेंगे । बाकी बची 40 सीटों में से चिराग पासवान , जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी में बंटवारा होगा । चिराग पासवान की महत्वाकांक्षा छुपी नहीं है । वहीं जीतनराम मांझी भी 20 सीटों पर दावेदारी ठोंक रहे हैं । जदयू बीजेपी से 1 सीट ज्यादा पर लड़ना चाहती है । ऐसे में सीट बंटवारे पर सहमति कैसे बनेगी ? चिराग पासवान का गेम प्लान क्या है ? क्या NDA में सीट बंटवारे पर सब ठीक है ? आज NDTV Election Cafe में इस मुद्दे पर विस्तार से हुई चर्चा

संबंधित वीडियो