बिहार के दो उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकेश्वर प्रसाद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ये दोनों बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम हैं.बिहार में जदयू-बीजेपी की गठबंधन सरकार बनने के बाद पहली बार इन नेताओं ने पीएम से मुलाकात की. रेणु देवी का कहना है कि बिहार के विकास को लेकर चर्चा की गई.पीएम मोदी ने किसानों के लिए सम्मान निधि समेत योजनाओं की शुरुआत की है. पैसा सीधा खातों में जाता है. कोई भ्रष्टाचार नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की सम्मान निधि जारी की.